मकर संक्रांति त्यौहार को लेकर बाजार में रौनक,15 जनवरी को मकर संक्रांति

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

मकर संक्रांति के पर्व को लेकर मंगलवार को शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी गई। शहर के डेमार्केट , खगड़ा, फल पट्टी चौक और आसपास के इलाकों में खरीददारी के लिए लोग पहुंच रहे थे। लोग तिल, गुड़, खिचड़ी सामग्री, पतंग, मूंगफली, रेवड़ी और अन्य पूजन सामग्री की खरीददारी में जुटे हुए थे । ठंड के बावजूद बाजार सुबह से शाम तक गुलजार नजर आ रहा था।कुछ दुकानदारों ने बताया कि इस बार मकर संक्रांति की तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई हैं।

तिलकुट, लाई-चूरा, खिचड़ी बनाने की सामग्री और पतंगों की बिक्री की जा रही है। वहीं दुकानदारों ने कहा कि पिछले दो दिनों से ग्राहक आ रहे हैं। तिल और गुड़ की कीमतें थोड़ी बढ़ी हैं।


हालांकि महंगाई का कोई असर खरीददारों पर नहीं दिखा। बाजार पहुंचे ग्राहक अपने सामर्थ अनुसार खरीददारी करते दिखें।मालूम हो कि इस साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा।

हालांकि कुछ लोग 14 जनवरी को ही मनाने वाले है।शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य को अर्घ्य, तिल-गुड़ का दान पुण्य काल में करना चाहिए। पुरोहित के मुताबिक ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर सूर्य देव को जल अर्पित करने से सुख संवृद्धि की प्राप्ति होती है।।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई