सड़क सुरक्षा माह पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

SHARE:

संवाददाता: राहुल कुमार

सड़क सुरक्षा माह के मौके पर जिला परिवहन कार्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया ।मालूम हो कि 9 जनवरी से 2 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है जिसके तहत फिटनेस कैंप,प्रदूषण जांच ,क्विज प्रतियोगिता,स्लोगन राइटिंग,नेत्र जांच सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है ।

उसी क्रम में आज चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अलग अलग विद्यालय के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सड़क सुरक्षा से संबंधित पेंटिंग बनाई। जिला परिवहन पदाधिकारी दिक्षित स्वेतम ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के अनुपालन को लेकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

वही रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है और आगे नेत्र जांच सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । प्रतियोगिता में शामिल बच्चे काफी प्रसन्न दिखे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई