दिघलबैंक/मुरलीधर झा
दिघलबैंक बाजार में जाम की समस्या को
देखते हुए थाना अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के जवानों द्वारा सड़क किनारे से वाहनों को हटवाया गया ।मालूम हो कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे जाम की समस्या के समाधान को लेकर ग्राम पंचायत दिघलबैंक द्वारा बीते दिनों विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था।जिसके बाद गुरुवार को सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों एवं वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए दुकान हटाने का निर्देश दिया गया।
बाजार में पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है ताकि सड़क पर लोग अपने वाहनों को खड़ा न करे साथ ही दुकानदारों के लिए कई नियम भी बनाए गए हैं।मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह ने बताया कि रविवार एवं गुरुवार को सेंट्रल बैंक के निकट वाले रास्ते में बस, ऑटो एवं टोटो का परिचालन बंद रहेगा। वाहनों की पार्किंग के लिए एसएसबी कैंप के समीप बिनोद चौधरी की जमीन पर विशेष व्यवस्था की गई है, जहां सभी वाहन खड़े किए जाएंगे।
ग्राम सभा में दुकानदारों के लिए भी समय-सीमा निर्धारित की गई। निर्णय के अनुसार सभी दुकानदार सुबह 7 बजे से पहले एवं संध्या 6 बजे के बाद ही वाहनों के माध्यम से अपनी दुकानों में सामान ला सकेंगे, ताकि बाजार समय में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने कहा कि ये निर्णय आम लोगों की सुविधा और बाजार में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिए गए हैं। उन्होंने दुकानदारों, वाहन चालकों और आम नागरिकों से नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि दिघलबैंक बाजार को जाम से स्थायी राहत मिल सके।




























