किशनगंज /प्रतिनिधि
गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के पुनर्गठन की एक बैठक का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह उपस्थित रहे ।श्री सिंह ने नए समिति की घोषणा की। जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक नंदकिशोर पोद्दार एवं बिहार सरकार के उद्योग सह पथ निर्माण मंत्री मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को अध्यक्ष घोषित किया गया।

जबकि सचिव गणेश प्रसाद मौर्य विभाग निरीक्षक, सह सचिव अनिल कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नाथून प्रसाद, उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास, उपाध्यक्ष नागरमल झांवर, विभा सिंह, मालती देवी, डॉ० कुमारी मीणा, रानी गुप्ता, सुशांत गोप , हरिश्चंद्र मिश्र, उत्तम मित्तल, डॉ० ए० के० सिन्हा सदस्य घोषित हुए तथा माता गुजरी मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर इक्षित भारत एवं जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० संजीव कुमार चौधरी को विशिष्ट आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने सभी माननीय अधिकारियों को सम्मानित किया।वही प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही लोक शिक्षा समिति की वार्षिक पत्रिका अरुणोदय का लोकार्पण भव्य वातावरण में डॉ० ए०के० सिन्हा एवं प्रदेश सचिव रामलाल सिंह के द्वारा किया गया।




























