जवाहर नवोदय विद्यालय किशनगंज में साइबर सुरक्षा पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


जवाहर नवोदय विद्यालय किशनगंज में विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में साइबर सुरक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने “थिंक बिफोर यू क्लिक”, “रुको–सोचो–जांचो”, “साइबर सेफ्टी घर से शुरू”, “अदृश्य चोर” जैसे विषयों पर चित्र बनाकर साइबर जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन कला शिक्षक हर्ष लाल के मार्गदर्शन में किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. मेराज आलम एवं टीजीटी गणित शिक्षक संजय कुमार जायसवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में साइबर सुरक्षा की जानकारी प्रत्येक छात्र के लिए आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का जिम्मेदार उपयोग करने की अपील की।

कार्यक्रम मिनुज़ रोबोटिक्स एंड कोडिंग, किशनगंज के सहयोग से आयोजित किया गया। विद्यालय प्रशासन ने इस पहल को विद्यार्थियों के सुरक्षित डिजिटल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई