किशनगंज/प्रतिनिधि
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बुधवार को आर के साहा महिला महाविद्यालय में ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन – फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया योजना, 2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस–जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में आयोजित की गई।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता संगीता मानव,औषधि निरीक्षक रंजीत कुमार,महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ प्रियंका कुमारी आर्या ; जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिकार मित्र राजेश कुमार शर्मा के साथ -साथ कॉलेज की शिक्षक व छात्राएं मौजूद थी।कर्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग नशीली दवाओं के बारे में जागरूकता और स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन के बारे में चर्चा करना था।उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
समाज में युवाओं की भूमिका और उनके योगदान के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में बताया गया की जिला विधिक सेवा प्राधिकार आगे भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है। कार्यक्रम के दौरान छात्राएं को नशा नहीं करने एवं उसके दुष्परिणाम के बारे में शपथ दिलाई गई ।





























