किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। यह रोमांचक मैच खर्रा बेलवाड़ी एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण व युवा क्रिकेट प्रेमी मैदान में मौजूद रहे, जिससे पूरा माहौल उत्साह और जोश से भरा नजर आया।मैच की शुरुआत टॉस से हुई, जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। कुवाड़ी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 259 रनों का विशाल और मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।
टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मुन्ना ने असाधारण प्रदर्शन किया और 196 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुन्ना ने मैदान के चारों ओर चौकों और छक्कों की बरसात कर दी, जिससे विपक्षी टीम के गेंदबाज पूरी तरह दबाव में आ गए। उनकी इस पारी को टूर्नामेंट की अब तक की सबसे शानदार पारियों में गिना जा रहा है।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी खर्रा बेलवाड़ी की टीम ने भी हार नहीं मानी और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। टीम के बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया और लगातार रन बनाते रहे। हालांकि, कुवाड़ी टीम के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी और फील्डिंग के सामने खर्रा बेलवाड़ी की टीम तीन विकेट गंवाकर 225 रन ही बना सकी। इस तरह उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी की टीम ने 34 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मैच के सफल संचालन में अंपायरिंग की अहम भूमिका वीरू कुमार सिंह एवं नरेश कुमार मंडल ने निभाई, जिन्होंने निष्पक्ष निर्णय देकर खेल को सुचारू रूप से संपन्न कराया। वहीं, कमेंट्री की जिम्मेदारी अशद रज़ा एवं मुन्ना मुस्ताक ने निभाई, जिनकी जीवंत और उत्साहवर्धक कमेंट्री ने दर्शकों के रोमांच को और बढ़ा दिया। स्कोरिंग का कार्य अनीज कुमार एवं लालचंद द्वारा बखूबी किया गया।
इस शानदार मुकाबले के बाद क्षेत्र में टूर्नामेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों को अब सेमीफाइनल मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार है और सभी को उम्मीद है कि आगे के मैच भी इसी तरह रोमांचक और यादगार होंगे।





























