किशनगंज:क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश

SHARE:


ठंड में चोरी की घटना न हो इसके लिए सतर्कता अपेक्षित


किशनगंज/प्रतिनिधि


ठंड को लेकर चोरी की घटना की आशंका के मद्देनजर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतेंगे।यह निर्देश बुधवार को एसडीपीओ वन गौतम कुमार अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दे रहे थे।एसडीपीओ ने कहा कि ठंड के समय चोरी की घटना की आशंका रहती है।इसे लेकर क्षेत्र में सतर्कता बरतेंगे।

न्यायालय संबधी मामले का निपटारा समय पर करें।जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे एसडीपीओ ने स्प्ष्ट कारण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित होने के मुख्य कारण क्या है। एसडीपीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि कांडों का समय से निष्पादित किये जाने को गंभीरता से लेंगे।थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाए। कुछ थाना में बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं।

इस पर अंकुश लगाएं।बाइक चोरी गिरोह को चिन्हित कर कार्रवाई करें।शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है।बंगाल सीमा समीप होने के कारण शराब तस्करी की आशंका के मद्देनजर चेक पोस्टों में विशेष रूप से सतर्कता बरती जानी है।ताकि शराब की खेप को पकड़ा जा सके।

एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि को गंभीरता से लें।
क्राइम मीटिंग में सर्किल इंस्पेक्टर राजा, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार,कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह , महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, यातायात थानाध्यक्ष सुनील कुमार ,एससीएसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई