देश : केंद्रीय मंत्री श्री राम विलास पासवान का बीमारी के बाद हुआ निधन ,नेताओ ने किया शोक व्यक्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

केंद्रीय मंत्री श्री राम विलास पासवान का आज लंबी बीमारी के बाद 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।उनके निधन की जानकारी बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी है ।श्री पासवान का कुछ दिन पहले हार्ट सर्जरी हुआ था जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती थे ।उनके निधन के बाद चिराग पासवान ने बचपन की उनके साथ एक तस्वीर साझा कर लिखा की मिस यू पापा साथ ही चिराग ने लिखा कि आप का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा यह मुझे मालूम है ।

गौरतलब हो कि राजनीति के मौसम वैज्ञानिक के नाम से मशहूर श्री पासवान के निधन से ना सिर्फ राजनीति क्षेत्र से जुड़े नेता बल्कि आम नागरिक भी दुखी है ।

गौरतलब हो कि 1948 में उनका जन्म हुआ था और 1979 में पहली बार एमएलए बने थे उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और कई बार केंद्र में मंत्री रहे ।श्री पासवान के निधन के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी , सीएम नीतीश कुमार ,जदयू नेता के सी त्यागी ,बीजेपी नेता सह मंत्री गिरिराज सिंह ,मुख्तार अब्बास नकवी सहित अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है ।

देश : केंद्रीय मंत्री श्री राम विलास पासवान का बीमारी के बाद हुआ निधन ,नेताओ ने किया शोक व्यक्त