उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का किशनगंज में हुआ जोरदार स्वागत
अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला कर भेजा जाएगा जेल की सलाखों के पीछे : डॉ जायसवाल
किशनगंज /राजेश दुबे
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल मंत्रिमंडल गठन के बाद पहली बार किशनगंज पहुंचे जहां स्थानीय माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।उनके स्वागत को लेकर भाजपा नेताओ द्वारा विशेष तैयारी की गई थी।
कार्यकर्ताओं द्वारा उनके ऊपर जेसीबी से फूल बरसाए गए।इस दौरान भारत माता की जय, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल जिंदाबाद,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा कार्यकर्ता लगा रहे थे ।वही ढोल नगाड़े की थाप पर भाजपा कार्यकर्ता जम कर थिरके।इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि 49 दिनों में उन्होंने 38 जिले का प्रवास किया और उनका एक ही उद्देश्य था कि कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर एक बार फिर से NDA की सरकार बनाई जाए और उसमें वो सफल हुए।
उन्होंने आगे कहा कि NDA सरकार बिहार को कानून का राज देगी और शुक्रवार से ही अपराध मुक्त बिहार का मिशन शुरू हो चुका है। डॉ जायसवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति गलत करना चाहेगा तो उसे सजा भी मिलेगा और स्पीडी ट्रायल चला कर उसे जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री के रूप में मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि राज्य का युवा पलायन नहीं करें।उन्होंने कहा कि हमारी दो ही प्राथमिकता है कि बिहार के युवाओं को रोजगार मिले और कानून का राज स्थापित हो। डॉ जायसवाल ने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी देना सम्भव नहीं है इसीलिए युवाओं को कैसे रोजगार मिले उसका रोड मैप तैयार करने जा रहा हूं ।
डॉ जायसवाल ने कहा कि अन्य देशों से लोग आकर यहां उद्योग स्थापित करे इसके लिए लेबर विभाग ने बहुत सारा नया कानून बनाया है। डॉ जायसवाल ने कहा कि 25 नवंबर को बिहार कैबिनेट की पहली बैठक होगी उसमें बिहार में उद्योग का जाल कैसे बिछे प्रमुखता से निर्णय लिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के साथ भी 25 नवम्बर को बैठक निर्धारित है जहां उद्योगों के विस्तार को लेकर चर्चा होगी।इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।



























