मोतीहारी में पहली बार आयोजित हुआ Google DevFest,किशनगंज से  प्रेम पीयूष हुए कार्यक्रम में शामिल

SHARE:

मोतीहारी — किशनगंज के प्रेम पीयूष, जो मिनूज़ गेम्स और मिनूज़ रोबोटिक्स एंड कोडिंग क्लब से मार्गदर्शक (Mentor) के रूप में जुड़े हुए हैं, मोतीहारी में पहली बार आयोजित हुए Google DevFest 2025 के दीप प्रज्ज्वलन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।

इस बड़े टेक आयोजन का संचालन ओम प्रकाश, AppyCrown Private Limited तथा GDG Cloud Motihari के आयोजक द्वारा किया गया।

DevFest में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम और नेपाल के काठमांडू तक से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर, इंजीनियरिंग छात्र और टेक प्रोफेशनल बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने AI टूल्स, क्लाउड टेक्नोलॉजी, एंड्रॉयड डेवलपमेंट, वेब इनोवेशन और भविष्य की तकनीकी दिशा पर कई प्रभावी सत्र प्रस्तुत किए।

प्रेम पीयूष ने छात्रों और डेवलपर्स से संवाद कर किशनगंज तथा उत्तर बिहार में STEM, AI और रोबोटिक्स शिक्षा को बढ़ावा देने पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि मोतीहारी में DevFest का यह पहला आयोजन छोटे शहरों में तकनीकी जागरूकता को नई ऊँचाई देगा।

कार्यक्रम में पूरे दिन ऊर्जा, सीखने का उत्साह और टेक कम्युनिटी की मजबूत भागीदारी देखने को मिली।

सबसे ज्यादा पड़ गई