मटियारी दुर्गा मंदिर से नवरात्र पर निकाली गई कलश एवं शोभायात्रा

SHARE:

सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने पीतांबरी वस्त्र पहन किया भागीदारी, गाजे-बाजे के साथ गोरिया नदी से भरा गया पवित्र जल।

टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित मटियारी दुर्गा मंदिर से रविवार को नवरात्र महापर्व की शुभ अवसर पर कलश एवं शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। परंपरागत रीति-रिवाजों एवं विधि-विधान के साथ निकली इस यात्रा में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

कलश यात्रा मटियारी दुर्गा मंदिर प्रांगण से आरंभ हुई और मुख्य मार्ग होते हुए सुंदरबाड़ी, झुनकी चौक से गुजरते हुए गोरिया नदी पहुंची। वहां परंपरा के अनुरूप जल भरा गया। पूरे मार्ग में गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े और भक्ति गीतों की गूंज वातावरण को आस्था और उत्साह से सराबोर कर रही थी। इस दौरान सैकड़ों महिला श्रद्धालु पीतांबरी वस्त्र धारण कर कलश सिर पर रखे यात्रा में शामिल हुईं।

उनके कदमों से पूरा वातावरण आध्यात्मिक आभा से आलोकित प्रतीत हो रहा था। कलश एवं शोभायात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह का माहौल देखा गया। ग्रामीण रास्तों पर जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया और फूल बरसाकर आशीर्वाद की परंपरा निभाई गई। लोगों ने इसे धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक भी बताया।

यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क दिखा। टेढ़ागाछ पुलिस दलबल के साथ पूरी तरह मौजूद रही, जिसका नेतृत्व सहायक थाना अध्यक्ष रितेश कुमार ने किया। पुलिस बल की सक्रियता से कार्यक्रम शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस मौके पर मटियारी दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गौतम कुमार साह ने कहा कि नवरात्र के शुभ अवसर पर कलश यात्रा आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है।

श्रद्धालुओं की सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि यह पर्व आज भी लोगों के बीच सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत बनाए हुए है। उन्होंने आगे कहा कि मां दुर्गा की कृपा से पूरा क्षेत्र सुख, शांति और समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। कमेटी के अध्यक्ष गौतम कुमार साह के साथ उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह, सचिव कृष्ण प्रसाद शाह, पंडित रमेश झा, वार्ड सदस्य लक्ष्मी कुमार साह, धीरेंद्र प्रसाद शाह, बिजली प्रसाद शाह, दीपक साह, पंकज शाह, नंदलाल शंकर शाह एवं नीरज कुमार साह सहित अन्य सदस्य आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रहे।

यात्रा के उपरांत कलश पुनः दुर्गा मंदिर परिसर लाया गया और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना की गई। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने सामूहिक पूजा-पाठ किया और माता रानी से पूरे प्रखंड क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
पूरे कार्यक्रम का वातावरण पूरी तरह शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और भक्ति भावना से ओतप्रोत रहा। ग्रामीणों का कहना था कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल धार्मिक आस्था गहरी होती है बल्कि आपसी एकजुटता और भाईचारे का संदेश भी समाज तक पहुंचता है।

सबसे ज्यादा पड़ गई