14 वर्षों के बाद मिला गलगलिया में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव,खुशी से झूम उठे गलगलिया वासी

SHARE:

गलगलिया/दिलशाद

वर्षों के इंतजार के बाद अब सीमावर्ती रेलवे स्टेशन गलगलिया पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का सपना पूरा हुआ। 14 वर्षों की लंबे इंतजार के बाद गलगलिया के लिए एतिहासिक दिन 13245 कैपिटल एक्सप्रेस
ट्रेन का हुआ ठहराव।

गलगलिया रेलवे स्टेशन पर पहली बार ट्रेन रुकने को लेकर हजारों की संख्या में लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को फूल माला और मिठाई खिला कर स्वागत किया। सोमवार को सिलीगुड़ी आलूआबाड़ी रेल खंड के बीच गलगलिया रेलवे स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस के रुकने से लोगों में काफी जश्न का माहौल देखा गया। सभी ने माननीय सांसद, विधायक का धन्यवाद दिया। वहीँ मंगलवार से सभी एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव पूर्ण रूप से हो जाने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

गौरतलब हो कि गलगलिया रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन सैंकड़ों लोग पड़ोसी देश नेपाल तथा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से ट्रेन की यात्रा करने आते है और दूर दराज का सफर तय करते है। एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव पर सीमांत क्षेत्र के लोगों के लिए यह किसी त्यौहार से कम नहीं है। इन ट्रेनों के ठहराव से अब किशनगंज, कटिहार, बरौनी, पटना, कलकत्ता, दिल्ली जैसे गंतव्य स्थानों के लिए प्रतिदिन आवागमन और आसान हो जाएगा। ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्रीय विकास भी बढ़ेगी इन प्रायोगिक ठहरावों से गलगलिया के कई इलाके अब सीधे देश के बड़े शहरों से जुड़ जाएंगे।

यही नहीं सिर्फ स्थानीय यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि पर्यटन, व्यापार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार देगा। वहीँ इस संदर्भ में पूर्व मुखिया गणेश प्रसाद राय ने कहा कि लंबे समय की मांग पूरी होने से पंचायत वासियों सहित क्षेत्र के सभी लोगों को इसका फायदा मिलेगा खासकर नेपाल से आए हुए यात्री को दिल्ली पंजाब कोलकाता पटना आदि गंतव्य जगह जाने के लिए गलगलिया से ट्रेन मिलेगी जो हमारे पंचायत के लिए गर्व की बात है।

साथ ही उन्होंने सभी यात्रियों से अपील किया कि कोई भी बिना टिकट यात्रा नहीं करें, जिससे गलगलिया स्टेशन की आय बढ़ेगी और पूरे कटिहार रेलखंड में गलगलिया स्टेशन सबसे ज्यादा आय अर्जित करने वाला स्टेशन बनेगा। जिससे भविष्य में इस स्टेशन की अपग्रेडेशन होने में सुविधा मिलेगी। वहीँ इस खुशी के मौके पर गलगलिया रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सुजीत कुमार, केशव चंद्र मंडल, विशाल कुमार पूर्व मुखिया गणेश प्रसाद राय पंचायत, पूर्व मुखिया बुधन पासवान ग्रामीणों में गोपाल घोष, जीवन चाकी, धनंजय राय, कन्हैया सहनी, पिंकू अली, नीरज गुप्ता सहित हजारों की संख्या में लोगों ने ट्रेन का स्वागत किया।

सबसे ज्यादा पड़ गई