किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा शुक्रवार को सिंघिया चौक स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 150 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष तफहीमूर रहमान तथा निदेशक मोहतसीम रजा ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रोत्साहित करना है, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में पारदर्शिता और अनुशासन के साथ आगे बढ़ सकें। इसी सोच के तहत विद्यालय में शतरंज के अतिरिक्त अन्य खेलकूद, संगीत, कहानी लेखन, वाद-विवाद, कला-कौशल तथा योग शिक्षा की भी व्यवस्था की गई है। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतिभागियों को चार विभागों में विभाजित कर प्रतियोगिता संपन्न कराई गई।
विभिन्न वर्गों में असजद रूहानी, असद इकबाल, अयान अफजल, अदीबा अली, शफा सरबर, रुकैया तबरेज, अकदस रेजा, जीशान आलम, आयुष कुमार, संगीता कुमारी, सदफ सुहानी एवं मलीहा नाज विजेता बने। सभी को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के संयोजक एवं संघ के संयुक्त सचिव तथा शतरंज प्रशिक्षक निरोज खान ने किया। अंत में उन्होंने विद्यालय परिवार—प्रबंध निदेशक तफहीमूर रहमान, निदेशक मोहतसीम रजा, प्राचार्य डॉ. महजबी रहमान, प्रबंधक महफूज आलम, उपाचार्य उमर खैयाम और शैक्षणिक प्रभारी रागीब आलम—का जिला शतरंज संघ की ओर से आभार व्यक्त किया।