अररिया में दो लोगो की हत्या से हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एक व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली जबकि दूसरे को जिंदा जलाया

संवाददाता:अरुण कुमार

अररिया जिले में दो अलग अलग व्यक्तियों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक एक व्यक्ति को जलाकर मार दिया गया जबकि दूसरे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है ।

पूरा मामला जिले के भरगामा थाना इलाके की है।मिली जानकारी के मुताबिक धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी जयकुमार यादव उम्र (45) वर्ष पिता विष्णुदेव यादव को शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने सोई अवस्था में गोली मार दिया।बताया जाता है पंचायत समिति सदस्य के वार्ड संख्या 13 स्थित डिपू पर उन्हें किसी अज्ञात अपराधी ने कनपट्टी में गोली मारकर हत्या कर दिया है।

वही नयन यादव जो कि अपने ससुराल में रहता था उसे भी जला कर मार दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह,रानीगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह,भरगामा थाना प्रभारी राजेश कुमार,नरपतगंज थाना प्रभारी संजय कुमार,बौसी थाना प्रभारी कुंदन कुमार,रानीगंज थाना प्रभारी रविरंजन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है।

डीएसपी मुकेश कुमार साह ने कहा कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है

Leave a comment

अररिया में दो लोगो की हत्या से हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!