आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शकील अहमद को मनोनयन पत्र किया गया प्रदान

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने पटना में किशनगंज से पार्टी के नव मनोनित जिला अध्यक्ष शकील आलम को मनोनयन पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने कहा कि पार्टी के संगठनात्मक हितों और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हमें विश्वास है कि आप पार्टी के विश्वास और पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और जिले में पार्टी की गतिविधियों को समन्वित करने की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। और पार्टी के नियमों और दिशा निर्देशों का पालन पूर्ण रूप से करेंगे। इस संदर्भ में नव मनोनित जिला अध्यक्ष शकील आलम ने कहा कि पार्टी की ओर से मिली जिम्मेदारी का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा। उन्होंने इसके लिए पार्टी के प्रदेश इकाई का आभार व्यक्त किया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई