BiharNews: कटिहार में डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधी हथियार एवं औजार के साथ गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोढ़ा थाना क्षेत्र के गोंदवारा में डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने हथियार और औजारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने तीन देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस और डकैती में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए है । डीएसपी रंजन कुमार पत्रकार वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जहां अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे। लेकिन अपराध के मंसूबे पूरे होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद जाहिद आलम, दीपक कुमार, छोटू, सूरज सिंह उर्फ भान सिंह, राहुल उर्फ रौशन कुमार, सन्तू पासवान और मिथलेश कुमार उर्फ मिथलेश सोनार के रूप में हुई हैं। उक्त अपराधियों का लंबा इतिहास रहा है।

Leave a comment

BiharNews: कटिहार में डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधी हथियार एवं औजार के साथ गिरफ्तार

error: Content is protected !!