विशनपुर में श्री गणेश चतुर्थी पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक आयोजित, कमेटी गठित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

गणेश चतुर्थी धूम धाम से मनाए जाने को लेकर प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के डाक्टर भीमराव आंबेडकर भवन परिसर बिशनपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत पूजा कमेटी का गठन किया गया। पूजा कमेटी का अध्यक्ष मोनू कुमार रजक को बनाया गया।

जबकि दीपक कुमार साह, ईश्वर कुमार साह, सूरज कुमार साह,सोनू कुमार,किरण कुमार साह, प्रशांत कुमार, नवीन कुमार, पंकज कुमार,शिवम कुमार, सौरभ कुमार, शिबू लाल रजक, जेठमल रजक, शंकर प्रसाद साह, अभिषेक कुमार साह,शिव कुमार साह, श्याम साह, पंकज गुप्ता,शिवम कुमार को पूजा कमेटी का सदस्य चुना गया है।

इस संदर्भ में कमेटी के अध्यक्ष मोनू कुमार रजक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी धूम धाम से मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। आगामी 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पूजा का शुभारंभ किया जाएगा और छह सितंबर को इसका समापन होगा। इस मौके पर पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, सद्दाम भारती,सूरज रजक,कृष्णा कुमार उर्फ पप्पू रजक,राहुल रजक,विवेक गुप्ता,दिलीप चौधरी इत्यादि मौजूद थे।

Leave a comment

विशनपुर में श्री गणेश चतुर्थी पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक आयोजित, कमेटी गठित

error: Content is protected !!