टेढागाछ में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए किया गया प्रेरित।

टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में रविवार को कृषि विभाग द्वारा खरीफ महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल शमसी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, बीडीओ अजय कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ. शौकत अहमद, डॉ. मुकुल कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अरुण कुमार, प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र के राजीव कुमार, प्रीतम कुमार, सुधांशु डा.कलाम कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. शौकत अहमद ने खरीफ फसलों के उत्पादन से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने बताया कि ई-किसान भवन में आयोजित यह कार्यशाला किसानों को बेहतर लाभ दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है।


कृषि वैज्ञानिक डॉ. मोकुल कुमार ने किसानों को उन्नत बीजों,सही बोआई तकनीकों, और उचित खेती के तौर-तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि किसान वैज्ञानिक विधियों को अपनाएं तो कम लागत में अधिक उपज संभव है। सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अरुण कुमार और प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र के राजीव कुमार ने भी किसानों को आधुनिक और प्रभावी खेती के तरीके समझाए। उन्होंने किसानों को जलवायु अनुकूल खेती, कीट प्रबंधन, एवं उर्वरक के संतुलित उपयोग की जानकारी दी।इस मौके पर क्षेत्र के अनेक किसान, कृषि कोऑर्डिनेटर सुमन कुमार, संतोष कुमार, किसान सलाहकार सुरेश प्रसाद शर्मा, हुसनैन जामी, फुरकान आलम,चंदन कुमार, मनोज कुमार, मनमोहन सिंह एवं अन्य कृषि कर्मी भी उपस्थित थे।

बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक एवं उन्नत खेती के प्रति जागरूक करना तथा खरीफ फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के उपायों से अवगत कराना रहा।

टेढागाछ में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

error: Content is protected !!