बाढ़ राहत को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में, टेढ़ागाछ में विशेष सर्वे और पंजीकरण अभियान शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह

प्रखंड क्षेत्र में संभावित बाढ़ आपदा से निपटने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और गंभीर नजर आ रहा है। बाढ़ से पहले की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में टेढ़ागाछ अंचला अधिकारी शशि कुमार ने अपनी टीम के साथ मटियारी एवं डाकपोखर व चिल्हनियाँ पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।


दौरे के दौरान सीओ शशि कुमार ने तीनो पंचायत के सामुदायिक भवन में मुखिया,उप मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्यों और अंचलकर्मियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा की। सीओ ने सभी वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के सभी परिवारों से आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, राशन कार्ड की छाया प्रति और अन्य आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर “बाढ़ पोर्टल” पर उनका पंजीकरण सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने बताया कि अब भी कई पात्र परिवारों का नाम पोर्टल में शामिल नहीं हो पाया है। इसलिए सभी पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर शेष लोगों का नाम जोड़ना अनिवार्य है।टेढ़ागाछ प्रखंड के कई पंचायतो में हर वर्ष रेतुआ एवं कनकई नदियों के कटाव और बाढ़ के पानी से गंभीर रूप से प्रभावित होते हैं।

इन्हीं अनुभवों को ध्यान में रखते हुए समय से पूर्व राहत और बचाव कार्यों की तैयारी की जा रही है। सीओ शशि कुमार ने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का आधार से बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है, ताकि आपात स्थिति में मुआवजे के वितरण में कोई बाधा न आए। इस अभियान में पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।


इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा राजस्व कर्मचारी विशाल कुमार एवं सतीश कुमार, मजहर आलम, वार्ड सदस्य सुशील कुमार सिंह, सुंदर कुमार मांझी, शंभू कुमार सहनी, रंजीत कुमार साह, राहुल कुमार सिंह,प्रदीप मांझी, करण सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बाढ़ राहत को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में, टेढ़ागाछ में विशेष सर्वे और पंजीकरण अभियान शुरू

error: Content is protected !!