टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा स्थित फतेहपुर सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 12वीं बटालियन के जवानों द्वारा सीमा क्षेत्र में गश्त और निगरानी तेज कर दी गई है। रविवार को 12वीं बटालियन के कमांडेंट वर्जित सिंह ने स्वयं पैकटोला,माफी टोला, फतेहपुर बॉर्डर का दौरा किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने बीओपी प्रभारी के साथ बैठक कर सीमा क्षेत्र की ताजा स्थिति और सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा की।इस दौरान एसएसबी जवानों ने सीमा पार से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन तलाशी ली और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। सुरक्षा बलों का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
Post Views: 59