पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने आदिवासी नेता सत्यवान मुर्मू के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना किया व्यक्त,हत्यारों पर कठोर कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रणविजय/पौआखाली

ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा है कि आज के दौर में आदिवासी समाज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. ये लोग पहले भले ही शिक्षित और आधुनिक नही थें लेकिन खुशहाल जरूर हुआ करते थें. आज आदिवासी दलित और सुरजापुरी हिंदू मुस्लिम समाज के गरीब लोगों को आवंटित की गई बिहार सरकार, भूदान, सैरात, महानंदा बेसिन की जमीनों पर समाज के एक खास वर्ग ने अधिकार जमा लिया है.

पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने सरकार से यह मांग की है कि सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद अवैध रूप से कब्जा की गई इन जमीनों को खाली कराकर आदिवासी दलित सुरजापुरी हिंदू मुस्लिम गरीब लोगों में बांट दी जाए. दरअसल गोपाल अग्रवाल रविवार को पौआखाली पहुंचकर आदिवासी नेता सत्यवान मुर्मू की एक दिन पूर्व निर्मम तरीके से की गई हत्या पर दुःख और संवेदना प्रकट करते हुए पत्रकारों के समक्ष ये बातें कही हैं उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस अपराध में जो भी दोषी है उसे चिन्हित कर कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए

. श्री अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि पुलिस पर उन्हें पूर्ण भरोसा है और यह मामला क्रिमिनल का नही बल्कि एक तरह से पारिवारिक कलह से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है जो भी दोषी होंगे पुलिस की जांच पड़ताल से वे बच नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि मृतक सत्यवान मुर्मू एक ईमानदार व्यक्ति थें जो गरीबी में भी अपने समाज के लोगों की मदद के लिए हमेशा संघर्ष किया करते थें. चाहे जमीन का मामला हों या फिर कोर्ट कचहरी का मामला हों इन मामलों में अपनी जेब से खर्च कर अंचल कार्यालय और कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाकर पैरवी किया करते थें. कई बार इस तरह के मामलों को लेकर वे मेरे पास भी आया करते थें और लोगों की मदद के लिए अनुरोध किया करते थें मैं उनकी मदद किया करता था.

उन्होंने पिछले वर्ष निधन हुए स्थानीय माकपा नेता शकर बहादुर जो मजदूर किसानों के लिए जीवनभर संघर्रत रहे थें उनकी भी चर्चा करते हुए कहा कि पौआखाली में शंकर बहादुर और सत्यवान मुर्मू जैसे लोग समाज में संघर्षपूर्ण योगदान के लिए ऐतिहासिक हो गए हैं. इस दौरान इनके साथ डुमरिया के पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज सिन्हा, सनोज सिन्हा, उमाकांत गोस्वामी, करण कुमार सिन्हा भी मौजूद थें.

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने आदिवासी नेता सत्यवान मुर्मू के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना किया व्यक्त,हत्यारों पर कठोर कारवाई की मांग