खबर का असर:महिलाओं को लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़,दो गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

लगभग 300 महिलाओं के साथ हुई थी ठगी

अररिया/ अरुण कुमार

अररिया में पुलिस ने सैकड़ो महिलाओं को लाखो का चुना लगाने वाले दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।गौरतलब हो कि नगर थाना क्षेत्र के एडीबी चौक के पास इन लोगों के द्वारा रिभर फाइनेंस लिमिटेड कंपनी खोल कर लाखो का चुना महिलाओं को लगाया गया था ।मामले में आधा दर्जन से अधिक अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

न्यूज लेमनचूस ने बीते दोनों प्रमुखता के साथ इस खबर को दिखाया था ।गौरतलब हो कि 12 मार्च को यह ठग गिरोह दर्जनों महिलाओं से जमा किए गए लाखों रुपये लेकर कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गया था। पीड़ित महिलाओं ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया। जांच के दौरान कई अहम तथ्य सामने आए, जिसके आधार पर सहरसा जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मधेपुरा के ग्वालपाड़ा निवासी जयराम कुमार (30) और शंकरपुर थाना क्षेत्र के गिद्धा निवासी सुनिल कुमार (29) के रूप में हुई है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है ।

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पीड़ितो द्वारा शिकायत दर्ज करवाया गया था कि प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर उनसे 2500 रुपए की उगाही की गई है और जिस दिन लोन देना था उस दिन जब महिलाएं कार्यालय पहुंची तो कार्यालय बंद कर सभी एजेंट और मैनेजर मौके से फरार थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अररिया और जलालगढ़ के 25 ग्रुपों की करीब 300 महिलाओं से लगभग 10 लाख रुपये की ठगी की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल गठित किया गया। इस दल ने वैज्ञानिक अनुसंधान और सूचना संग्रह के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल, एक उजला रंग की अल्टो कार, स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों को फ्रीज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस ने पीड़ित महिलाओं से अपील की है कि वे ऐसी फर्जी कंपनियों के झांसे में न आएं और किसी भी लोन स्कीम में शामिल होने से पहले उसकी पूरी जांच करें।पत्रकार वार्ता में एसडीपोओ मुकेश कुमार साह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment

खबर का असर:महिलाओं को लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़,दो गिरफ्तार