संवाददाता /किशनगंज
शहर के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के पास शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का चैन छीन लिया। पीड़ित महिला, जहानारा बेगम, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं, अपने पति मोहम्मद मुख्तार आलम के साथ अपने घर रासाखुआ लौट रही थीं।घटना उस समय घटी जब जहानारा अपने पति के साथ बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड के पास खड़ी थीं।
अचानक, दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और महिला के गले से चैन छीन लिया। घटना के बाद बदमाश तेजी से एनएच 27 की ओर फरार हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू किया। सदर थाना की टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 235