टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
कृषि विभाग की ओर से जिले के प्रत्येक प्रखंड के चयनित पंचायतों में कैंप लगाकर किसानों के फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है ताकि किसानों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके, इसी के निमित्त शुक्रवार को प्रखंड के हॉटगाव पंचायत के राजस्व ग्राम हाटगाँव में कैंप लगाकर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री किया गया।
आयोजित शिविर में कृषि समन्वयक सह प्रखंड नोडल सुमन्त कुमार व राजस्व कर्मचारी रवि रंजन कुमार के साथ साथ संबंधित पंचायत के किसान सलाहकार फुरकान आलम मौजूद थे। कृषि समन्वयक सुमन्त कुमार ने बताया कि रैयत किसान को फार्मर रजिस्ट्री करना आवश्यक है, क्योंकि इस रजिस्ट्री आई डी से केंद्र और राज्य सरकार की कृषि से सम्बंधित व अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को मिला सकेगा।
जैसे पीएम किसान योजना का लाभ,फर्टीलाइजर सब्सिडी का लाभ,बीज की बितरण का लाभ इत्यादि मौसम से जुडी सूचना, बाजार से संबंधित जानकारी किसानों को मिल सकेगी। बताया कि यह कार्य दो चरणों में पूरा किया जारहा है। प्रथम चरण में किसान रजिस्ट्री का कार्य क़ृषि विभाग की ओर से आयोजित कैंप लगाकर किया गया साथ ही दूसरे चरण मे इसका सत्यापन राजस्व विभाग की ओर से राजस्व कर्मचारी के द्वारा किया जा रहा है प्रखंड के दो पंचायतों का चयन किया गया है।
जिसमे हॉटगाव और डाकपोखर पंचायत के नाम शामिल हैं। हालांकि बाद में अन्य पंचायतों में भी यह कार्य विभागीय निर्देशानुसार किया जाएगा। अभी तक 113 किसानों का किसान रजिस्ट्री का कार्य पूरा किया गया। आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। किसान अपने जमीन से जुड़े दस्तावेज, आधार कार्ड,मोबाइल लेकर कैंप में जायेंगे ताकि आसानी से किसान रजिस्ट्री का कार्य पूरा किया जा सके।