अररिया:रामनवमी शोभा यात्रा में भाजपा विधायक मंचन केसरी ने दिया “बटोगे तो काटोगे”का नारा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास

फारबिसगंज के धर्मशाला चौक से रामनवमी रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर रथ यात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते हुए धर्मशाला चौक पहुंचकर संपन्न हुआ। रथ यात्रा को लेकर जहां पूरा शहर केसरिया रंगों से पटा हुआ नजर आ रहा है। रथ यात्रा में शामिल होने को लेकर शहर के युवा खासकर बच्चों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को स्वागत के लिए शहर के कई स्थानों पर ठंडे पेय जल सहित चिकित्सा सुविधा के काउंटर बनाया गया था।

कई स्थानों पर रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के अभिनंदन के लेकर तोरण द्वार भी बनाए । शनिवार रथयात्रा महोत्सव का गौरवपूर्ण 11वां वर्ष है। रथ यात्रा में कई विशेष आकर्षण थें। रथयात्रा महोत्सव में महिला मंडली एक वेशभूषा के साथ बड़ी संख्या में नजर आए ।वहीं दूसरी ओर संचालन समिति के सक्रिय कार्यकर्ता सर पर साफा बांधे हुए रथयात्रा की अगुवाई की। रथयात्रा को आकर्षक बनाने के लिए रामदरबार की झांकी भी प्रस्तुत की गई ।

जिसमें कई बाल कलाकार राम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान के अलावे अन्य देवीदेवता के वेशभूषा में नजर आए।रथयात्रा में घोड़े, ढाक, आदिवासी समाज के नृत्य, वाद्ययंत्र, भगवा ध्वजवाहक बने हजारों कार्यकर्ता सहित श्रीराम जी की मूर्ति जो की रथ पर सवार होंगे और रौनक बढ़ाए।रथयात्रा के दौरान जगह जगह विभिन्न चौक चौराहों पर पुष्प वर्षा और आरती किया गया। इस मौके पर फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने शोभायात्रा में सभी सनातनी लोगों को एक रहोगे तो सेफ रहेंगे बटो गे तो काटोगे का नारा दिया।

Leave a comment

अररिया:रामनवमी शोभा यात्रा में भाजपा विधायक मंचन केसरी ने दिया “बटोगे तो काटोगे”का नारा