किशनगंज:महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज में चिकित्सकों की लापरवाही से एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है ।घटना के बाद नाराज परिजनों ने शहर के पश्चिम पल्ली स्थित क्रिब्स अस्पताल और सुभाषापल्ली स्थित संजीवनी नर्सिंग होम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है।

मृतिका की पहचान श्रीमती देवी निवासी, मेंहदी पुर , मजकुरी के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि बीते 15 मार्च को शहर के संजीवनी नर्सिंग होम में बच्चा दानी का ऑपरेशन करने के लिए भर्ती करवाया गया था।जहा भर्ती किए जाने के बाद मरीज का ऑपरेशन डॉ संजीव चौधरी के द्वारा किया गया ।वही बीते दिनों मरीज की जब जांच की गई तो डॉक्टर संजीव चौधरी के द्वारा मरीज को ब्लड चढ़ाने की बात कही गई ।परिजन ने कहा कि ब्लड चढ़ाने के तुरंत बाद मरीज की हालत बिगड़ गई ।

जिसके बाद उसे पश्चिम पल्ली के क्रिब्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां वो 6 दिनों तक आई सी यू में भर्ती रही लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद नाराज परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे ।परिजनों का आरोप है कि डॉ संजीव चौधरी के द्वारा गलत तरीके से ब्लड चढ़ाया गया जिससे उनके मरीज की मौत हो गई ।

परिजनों ने दोनों अस्पताल पर लाखो रुपए इलाज के नाम पर लेने का आरोप लगाया है ।पूरे मामले पर चिकित्सक डॉ संजीव चौधरी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।वही हंगामे की सूचना के बाद मौके पर टाउन थाना पुलिस भी पहुंची ।मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि यदि आवेदन मिलता है तो विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।

Leave a comment

किशनगंज:महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, कारवाई की मांग