किशनगंज/मो अजमल
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने आज दिघलबैंक थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में लंबित मामलों, अभिलेखों और अपराध अनुसंधान की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश देते हुए फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ती गतिविधियों की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस कर्मियों को अनुसंधान कार्यों की गुणवत्ता सुधारने और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने की हिदायत दी।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
मालूम हो कि किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन लगातार अपराध नियंत्रण और जनता को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।


