शराब के साथ एक युवक को किया गया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

होली पर्व को लेकर उत्पाद विभाग और पुलिस ने जिले में चौकसी बढ़ा दिया है।शराब की तस्करी रोकने के लिए बॉर्डर पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

उसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को शराब के विरुद्ध अलग अलग स्थानों में तलाशी अभियान चलाया ।जहा डे मार्केट के रहने वाले युवक राकेश सोनार को पुराना खगड़ा से 11.840 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी युवक बंगाल से शराब लेकर आ रहा था। कार्रवाई उत्पाद अवर निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई।उत्पाद अवर निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर होली पर्व में शराब की तस्करी की आशंका के मद्देनजर चेक पोस्ट व बंगाल से अंदर की ओर से शहर में शहर में प्रवेश करने वाले रास्ते में निगरानी बरती जा रही है।इसी कड़ी में पकड़ा गया युवक बंगाल के रामपुर की ओर से विदेशी शराब लेकर आ रहा था।जिसे तलाशी के दौरान जांच करने पर विदेशी शराब बरामद होते ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार युवक शहर में ही किसी को शराब की डिलेवरी देने वाला था।पकड़े गए आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।मेडिकल जांच के बाद आरोपी युवक को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a comment

शराब के साथ एक युवक को किया गया गिरफ्तार,भेजा गया जेल