9 की संख्या में नेपाल से आए जंगली हाथियों के झुंड ने 10 बीघा से अधिक मक्का के फसल को पहुचाया नुकसान
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज के दिघलबैंक में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात को लगभग 9 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड नेपाल के जंगलो से आकर आठगछिया पंचायत के गोरुमारा और टँगटंगी गांव में घुस आए और मक्का के फसल को खा गए व पैरों से कुचल कर नष्ट कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों के झुंड ने किसान मिस्टर आलम , नईम आलम , महबूब आलम , चंदन कुमार गणेश , महेंद्र लाल गणेश , जलाबो के लगभग 10 बीघा से अधिक मक्का के फ़सलो को भारी क्षति पहुंचाया है लगभग ढाई महीने से जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं।
जबकि टंगटंगी गांव में हाथियों के झुंड ने किसान महेंद्र लाल गणेश के मक्का के खेत में डेरा जमाए हुए है वही इस संबंध में प्रशासन को सूचना दी गई है ।हर साल हाथियों का झुंड मक्का के सीजन में नेपाल से भारत में पहुंचता है और भारी उत्पात हाथियों द्वारा मचाया जाता है।