हाइटेंशन बिजली तार समेत वाहन किया गया जब्त/टेढ़ागाछ(किशनगंज)
विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ(किशनगंज)
टेढ़ागाछ थाना पुलिस ने बिजली तार चोरी मामले का महज 48 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी गयी सामान को भी बरामद कर किया है।
पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि सीताराम प्रजापति(42) पिता स्व० खखनु प्रजापति ग्राम रामनगर सूर्यापुरा थाना टंडवा, जिला औरंगाबाद वर्तमान में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के द्वारा 20 फरवरी को लिखित आवेदन दिया गया था कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गम्हरिया से छोटा खजुरबाड़ी के बीच लगभग 02 किमी 11 के०वी० तार पोल से काट कर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर ली गई है।
उक्त आवेदन के आधार पर टेढ़ागाछ थाना में कांड सं० 42/25 दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की जा रही थी, उसी दौरान शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि पलासी थाना अन्तर्गत ग्राम डोमरिया टोला में चोरी गयी बिजली की तार को कुछ लोगों द्वारा पिकअप में लादकर कहीं बाहर बेचने लेजाया जा रहा है। जिसके बाद पलासी थाना का सहयोग लेते हुए संयुक्त कार्रवाई के लिए पुलिस डोमरिया पहुंची। जहां पर पुलिस को देखकर एक उजला रंग के पिकअप से निकलकर चार व्यक्ति भागने का प्रयास किया।
जिसे सशस्त्रबल के सहयोग से पकड़ लिया गया। बाद में उक्त पिकअप जिसका रजि० नम्बर BR38GA4923 है,की तलाशी ली गयी तो पिकअप पर लदे कुल 14 बंडल बिजली की तार बरामद की गयी। प्रत्येक बंडल में लगभग 140 मीटर (11 के०वी०) का अल्युमिनियम का बिजली का तार, 06 बड़ा एंगल एवं 02 छोटा एंगल, 01 हैण्डल लगा एंगल, एक मटमैला रंग का त्रिपाल, एक लोहा का वायर कटर जिसका हैण्डल ब्लू पेंट से रंगा हुआ तथा एक लोहा काटने वाला आरी समेत अन्य सामान बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान मो० ममनून (27) पिता अब्दु समद ग्राम काशीबाड़ी थाना जोकीहाट, शाहनवाज आलम (26) पिता प्रवेज आलम ग्राम बरहट थाना पलासी, मो० सुभान(25) पिता मो० हसीब ग्राम कवैया थाना पलासी, मुर्तजा (38)पिता अली हसन ग्राम बरहट थाना पलासी सभी जिला अररिया के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार युवक पूर्व में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
वहीं गिरफ्तार युवकों के पास से दो मोबाइल फोन और एक कीपैड फोन भी बरामद किया गया है।छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम, ब्रज किशोर बैजू, नंद किशोर प्रसाद,धीरज कुमार (अनुसंधानकर्ता), विकास कुमार,तकनीकी शाखा के इरफान हुसैन एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।