राजद विधायक पर लगा जदयू नेता को पेशाब पिलाने का आरोप
पूर्णिया /प्रतिनिधि
पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक विवादों ने आ गए है। उनके ऊपर जदयू के एक नेता ने मारपीट करने व पेशाब पिलाने का आरोप लगाया हैं। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद जदयू और राजद आमने सामने है।
पूरा मामला राजद विधायक के गाँव मीनापुर पंचायत से जुड़ा हुआ है। घायल जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल ने बताया कि राजद विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने एक महादलित महिला की जमीन को कब्जा में कर वहाँ मार्केट बना लिया है।
जिसकी लड़ाई वो लड़ रहे है, इसके अलावे पूरे परिवार के नाम से मनरेगा के जॉब कार्ड भी बना लिया है। जिसका विरोध करने पर उसे उठाकर अपने आवास पर ले जाकर बुरी तरह से मारपीट किया और रॉड से मारकर उसका हाथ-पैर तोड़ दिया गया।
जदयू नेता का आरोप है कि जब उसने पानी मांगा तो विधायक ने उसे पेशाब पिला दिया। जेडीयू नेता अपना दर्द बयान करते करते फफक फफक कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि बाइक सॉकर के रोड और बेंत से लगभग 200 वार मेरे ऊपर किया गया ।किसी बच्चे ने मेरी पत्नी को खबर किया जिसके बाद जब पत्नी आई तो मुझे छोड़ा गया जहा मैने पानी मांगा तो उसके जगह पर ग्लास में पेशाब भर कर पीला दिया गया।घायल जदयू नेता को इलाज हेतु पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं।
वहीं पूरे मामले को लेकर राजद विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने बताया कि उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए जदयू के लोगो ने यह षड्यंत्र रचा हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर वे नहीं थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय मामले को लेकर दुकानदार मो.तबरेज हसन और जदयू प्रखंड अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच मारपीट हुई हैं। घटना में दोनों लोग घायल हैं और दोनों ही तरफ से थाने में आवेदन भी दिया गया हैं।
इस घटना में उनके या उनके परिवार के कोई भी सदस्य घटनास्थल पर मौजूद भी नहीं थे। राजद विधायक ने बताया कि दोनों जदयू नेता अपराधी किस्म के है और कई आपराधिक मामले भी दर्ज है, कई बार जेल भी जा चुके है। चुकी अब विधानसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही हैं।