किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज पुलिस द्वारा आज सुबह वाहन चेकिंग के दौरान अवैध मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
करते हुए तीन ट्रकों से कुल 104 मवेशी को बरामद किया गया है ।इस कारवाई में पुलिस ने 15 तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोचाधामन थाना अंतर्गत चरघरिया चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग कि जा रही थी, इसी क्रम में जोकिहाट अररिया की ओर से आ रही दो ट्रक, जिसका रजि० नं०-PB11-CU-0299, एवं PB11CU2638 को रोककर चेक किया जा रहा था इसी बीच 01 और ट्रक जिसका रजि० न०-BR50GA7616, को भी रोका गया एवं पूछताछ किया गया तो वाहन संख्या-PB11-CU-0299 के चालक सहित पाँच व्यक्ति बैठे थे ।इस दौरान जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें से मवेशी बरामद होते ही तस्करों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।पूछताछ के क्रम में उनलोगों द्वारा बताया गया कि इन ट्रकों में कुल-104 गाय-28 बछड़ा-17, भैस-20 एवं 39 पाड़ा लदा हुआ है, जिसे अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर ले जाया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस द्वारा जब कागजातों की मांग की गयी तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि इन लोगों द्वारा मवेशियों को बेरहमी से बांधकर रखा गया था, जो पशु क्रूरता एवं तस्करी को दर्शाता है।गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।