डायरेक्टर ने आवास सहायकों के साथ की समीक्षा बैठक,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

डीआरडीए निर्देशक शशिम सौरभ मणि ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में मंगलवार को आवास सर्वेयरों के साथ बैठक आयोजित की गयी।इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार उपस्थित रहे, बैठक में निर्देशक ने आवास विहीन सभी योग्य परिवारों का समय पर सर्वे करने का निर्देश दिया। इस दौरान निर्देशक ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को चेतावनी दी जाएगी और यदि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है, तो संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस बैठक में सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई और सर्वेयरों को पूरी ईमानदारी और तत्परता से अपने कार्य को पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया। डीआरडीए निर्देशक ने सभी को यह भी निर्देशित किया, कि किसी भी स्थिति में सर्वे में विलंब नहीं होना चाहिए, ताकि योजना का लाभ पात्र परिवारों को समय पर मिल सके।

निर्देशक ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बैठक में डीआरडीए निर्देशक शशिम सौरभ मणि, प्रखंड विकास पदाधिकिरी अजय कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक शंभु मोदक, आवास सहायक, रोजगार सेवक एंव पंचायत सचिव उपस्थित थे।

Leave a comment

डायरेक्टर ने आवास सहायकों के साथ की समीक्षा बैठक,दिए जरूरी निर्देश