किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
सोमवार को गूंजरिया खजुड़बाड़ी मुख्य सड़क पर दोपहर तक़रीबन 1:30 बजे बाइक के चपेट में आने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।हालांकि बाइक चालक अपनी वाहन लेकर भागने में सफल रहा।प्राप्त जानकारी अनुसार पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र होकर गुजरने वाली गूंजरिया खजुडबाड़ी मुख्य सड़क स्थित बाभनबस्ति छोटा पुल के समीप यह सड़क दुर्घटना हई।
जिसमे थाना क्षेत्र के गोड़दिघी गाँव के फुलमनी देवी पति अशोक तिवारी का 7 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार की मौत बाइक (मोटरसाइकिल) की चपेट में आने से हो गयी। स्थानीय सरपंच गुलाम खालिद बबलू ने बताया कि बालक अपने दोस्तों व गाँव वालों ने साथ घटना स्थल पर ही सड़क किनारे बने गड्ढे में मछली मारने गया हुआ था इसी बीच गूँजरिया की ओर से पोठिया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक चालक ने बच्चे को ठोकर मारते हुए वहां से भाग निकला।
जब तक स्थानीय लोग व प्रत्यक्षदर्शी बच्चे के पास पहुंचे बच्चे ने दम तोड़ दिया था।इधर सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत की खबर सुनते ही माता-पिता व स्वजन घटना स्थल पर पहुंच अपने बेटे के शव को लेकर अपने घर चले आए।हालांकि प्रशासन द्वारा स्वजनो को बच्चे के शव की पोस्टमार्टम करवाने हेतु काफी समझाया गया परंतु स्वजनों ने पोस्टमार्टम करावने से इनकार करते हुए पोस्टमार्टम नही करने की बात कहते हुए एक आवेदन थाना को दिया और अपने रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया ।इधर 7 वर्षीय अपने पुत्र की मौत पर माता पिता समेत पूरा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और गाँव मे मातमी सन्नाटा छाई हुई है।






























