भाजयुमो नेताओं ने देश के आम बजट को बताया मध्यम वर्ग के उत्थान का बजट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भारत का बजट पेश किया। जिसके बाद सत्ता पक्ष के नेता जहां बजट की जमकर प्रशंसा कर रहे है वहीं विपक्षी दलों के नेता बजट को पूंजीपतियों का बजट बता रहे है ।उसी क्रम में  युवा भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया अंशु, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम केसरी ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने का एक मजबूत नींव देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को जमीन पर उतारा है।

यह मध्यम वर्ग के उत्थान का बजट है, ज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने का बजट है। किसानों का बजट है, मखाना उगाने वाले किसानों के उत्थान का बजट है। अब बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, रोजगार का एक नया वातावरण बनेगा।
आईआईटी पटना के युवाओं के क्षमता का सम्मान किया गया, मिथिलांचल के लिए सिंचाई योजना, फ़ूड प्रोसेसिंग इंस्टिट्यूट बनेगा। बिहार में ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट के तहत पटना और बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार किया जायेगा। आज बजट में आयकर में 12 लाख रूपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगना स्वागतयोग्य है। नेताओं ने बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार जताया है।

भाजयुमो नेताओं ने देश के आम बजट को बताया मध्यम वर्ग के उत्थान का बजट