राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद शाह के निर्देश पर स्काउटर राशिद जुनैद की देखरेख में आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली को स्थानीय स्टेशन चौक से शैलजा पांडे अनुमंडल पदाधिकारी, विद्यासागर केसरी विधायक, अविनाश कृष्णा अनुमंडल निर्वाचित पदाधिकारी वीणा देवी नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उक्त जागरूकता रैली स्काउट मास्टर जाहिद सिद्दीकी के संचालन में सदर रोड, धर्मशाला चौक होते हुए ली० अकादमी खेल मैदान स्थित स्काउट कार्यालय में संपन्न हुई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस रैली को संबोधित करते हुए निर्वाचित पदाधिकारी अविनाश कृष्ण ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के साथ वोट के महत्व को बताया जाता है।

एक वोट देश की शासन व्यवस्था की दशा और दिशा को बदल सकती है। वही नगर परिषद अध्यक्ष रीना देवी ने 18 वर्ष पूर्ण हो चुके युवा युवाओं से अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने की अपील की। वही इस मौके पर अनुमंडल के पदाधिकारीगण, जनप्रतिननिधि, विद्यालयों के निदेशक, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, अजीत कुमार सिन्हा, रमेश सिंह, चांदनी सिंह,गणेश ठाकुर, सोनू अंसारी, मो० इमरान आदि मौजूद थे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली