CrimeNews:असम से लापता नाबालिग को बहादुरगंज से सकुशल किया गया बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बोलपारा असम निवासी 14 वर्षीय किशोरी की तलाश में असम पुलिस की टीम बहादुरगंज पहुंची जहां बहादुरगंज पुलिस के सहयोग से  खोदागंज गांव से लापता किशोरी को बरामद करने मे सफलता प्राप्त किया है।मिली जानकारी के मुताबिक  दिनांक 14/01/2025 को 14 वर्षीय एक किशोरी अपने घर से बाजार जाने के क्रम मे बोलपारा बाजार से अचानक लापता हो गयी थी। जहां लापता किशोरी के पिता द्वारा बोलपारा थाना में अपनी पुत्री के लापता होने कि मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी।

इसी क्रम मे बोलपारा थाना की पुलिस को लापता किशोरी का बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खोदागंज गावं मे रहने की सुचना मिली।जिसके बाद बहादुरगंज थाना का सहयोग लेकर पुलिस नें  किशोरी को सकुशल बरामद किया। पुलिस के द्वारा मामले में अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Leave a comment

CrimeNews:असम से लापता नाबालिग को बहादुरगंज से सकुशल किया गया बरामद