बहादुरगंज /किशनगंज/निसार अहमद
बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 12 गुंजरमारी गावं स्थित एक घर मे विदेशी शराब रखकर बेचे जाने की सुचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर मौक़े से 43.500 लीटर विदेशी शराब को जब्त करते हुए गृह स्वामी नाहीदा बेगम को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्यवाही मे पुलिस जुट गयी है। थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार नें बताया कि बिहार मे वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी क़ानून लागु है।
जिसके तहत शराब कि बिक्री एवं सेवन दोनों को अपराध मानते हुए पुलिस सहित उत्पाद विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही जारी है। इसी क्रम मे शनिवार कि देर शाम गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस द्वारा नहिदा बेगम पति इसराईल गूंजरमारी वार्ड 12 के घर पर छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस बल के द्वारा उसके घर मे छुपाकर रखे गए इम्पेरियल ब्लू 750 एम एल का 46 बोतल, ओल्ड मंक 750 एम एल का 12 बोतल कुल 43.500 लीटर विदेशी शराब को जब्त कर मौक़े से नहिदा बेगम को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 37/25 को दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है ।