मो मुर्तुजा आलम /ठाकुरगंज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर ठाकुरगंज के कटहलडांगी गाँव में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. रविवार को डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।इस दौरान अधिकारियों ने हेलिपैड सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया. साथ ही अन्य सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये ।
अधिकारियों ने सीएम के संभावित कार्यक्रम स्थल , प्रदर्शनी स्थल उनके आने जाने के मार्ग , पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम व आम जनता के बैठने की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की. डीएम ने अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए.वहीं एसपी सागर कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करने और इसे सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया ।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को एक दिवसीय यात्रा पर किशनगंज पहुंचेंगे जहां वो सबसे पहले कटहल डांगी गांव पहुंचेंगे ।उनके आगमन को लेकर कटहल डांगी गांव के ग्रामीणों के साथ साथ प्रखंड वासियों में हर्ष का माहौल है।इस मौके पर एसडीपीओ मंगलेश सिंह , थाना अध्यक्ष मकसूद आलम , डीडीसी स्पर्श गुप्ता , प्रशिक्षु आईएएस प्रधुम्न सिंह यादव , भूअर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार , वरीय उपसम्हार्ता अंकिता सिंह ,बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ सुचिता कुमारी मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद आलम आदि मोजूद रहे।