टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
पलासी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुजरी पंचायत में बुधवार को एसजीपीएस क्रिकेट क्लब कुजरी की ओर से नाईट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। संचालक मुर्शिदा खातून ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया,सभी मैच 6-6 ओवर का खेला गया। वहीं फाइनल मैच खजांची विजन कैरियर एकेडमी मियाँपुर एव मियाँपुर पंचायत के बीच खेला गया।
जिसमें टॉस जीत कर बल्ले बाजी करते हुए खजांची विजन कैरियर एकेडमी मियाँपुर की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में मात्र 17 रन बनायी।वहीं मियाँपुर पंचायत की टीम को जीत के लिए 18 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसके विरुद्ध मियाँपुर पंचायत की टीम ने 5.4 ओवरों में मात्र 14 रन बनाएं और ऑल आउट हो गए। खजांची विजन कैरियर एकेडमी मियाँपुर कि टीम जीत दर्ज कर लिया।
इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता टीम खजांची विजन कैरियर एकेडमी मियाँपुर के कप्तान मुबस्सीर सगीर को कप और 6 हजार रूपये तथा उपविजेता टीम के कप्तान फरहान आलम को कप और 3 हजार रूपये दे कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मैच के संचालक सह एसजीपीएस स्कूल के डायरेक्टर मुर्शीदा खातून और कुजरी पंचायत के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे।