बिहार:1421 नए कोरोना के मरीज मिले ,बीमारी से मरने वालों की संख्या पहुंची 800 के पार

SHARE:

पटना /संवादाता

बिहार में शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 1421 नये मामले सामने आए हैं ।मालूम हो कि
बिहार में कोरोना के कुल 16610 एक्टिव मरीज मौजूद है ।बीते 24 घंटो में पटना में 205,अररिया में 62,पूर्णिया में 60,पूर्वी चंपारण में 50, किशनगंज 26
बेगूसराय में 32,भागलपुर में 45,दरभंगा में 25,मुजफ्फरपुर में 67 नये केस सहित अन्य जिलों में भी मरीज मिले है

वहीं बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 800 के पार पहुंच चुकी है ।बिहार में कोरोना से अबतक 808 मरीजों की हुई है ।स्वास्थ विभाग के मुताबिक
24 घंटे में कुल 1,05,930 सैम्पल की जांच हुई
बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 89.99 है ।मालूम कि राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,56,866 पहुंच चुकी है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई