कटिहार :पूर्णिया प्रक्षेत्र आईजी विनोद कुमार ने पुलिस अधिकारियों संग की बैठक ,SC/ST मामलों में कोताही नहीं बरतने का दिया निर्देश

SHARE:

कटिहार/रितेश रंजन

पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विनोद कुमार ने अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत कटिहार में पुलिस पदाधिकारियों के साथ लंबित मामलों का रिव्यू किया है।पुलिस महानिरीक्षक ने बैठक के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को इस मामले को नियत समय में निपटाने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

पुलिस महानिरीक्षक विनोद कुमार ने रिब्यू बैठक के बाद पत्रकारों से विशेष बातचीत के क्रम में  बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार के द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं ससमय प्राप्त हो इसको लेकर ही यह रिव्यू बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा अब यह प्रावधान लाया गया है कि पीड़ित परिजनों को अब राज्य सरकार के द्वारा  सरकारी नौकरी दी जानी है। और  इसी वजह से अब ससमय कांडों का निष्पादन कराये जाने को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

वहीं होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी सभी थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार समेत जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। 

सबसे ज्यादा पड़ गई