कटिहार : फलका विधानसभा में शिलान्यास करने पहुची विधायक की ग्रामीणों ने की जम कर फजीहत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

पांच साल में पहली दफा शब्दा गावँ पहुची थी विधायक पूनम पासवान,ग्रामीणों ने लौटाया बैरंग

चुनाव का समय नजदीक आते ही विधायक को क्षेत्र की जनता याद आने लगती है और याद आये भी क्यों नही आखिर वोट का मामला जो है भले ही पांच साल तक जनता विधायक के दर्शन से मरहूम रहे । लेकिन चुनाव नजदीक आते ही विधायक जी खुद जनता के बीच आकर अपना दर्शन दे देते है ।

मामला कटिहार के कोढ़ा विधानसभा का है जहाँ की विधायक पूनम पासवान को चुनाव जीतने के बाद फलका के शब्दा गाव के ग्रामीण की याद आज तक नही आई । लेकिन चुनाव के नजदीक आते ही विधायक जी एक शिलान्यास कार्यक्रम में शब्दा गावँ पहुची जहा विधायक जी के पहुचते ही ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा और विधायक जी को विकास के मुद्दे को लेकर जनता ने जम कर खड़ी खोटी सुनाई विधायक जी करती भी क्या जनता की खडी खोटी सुनी और वापस बिना शिलान्यास के ही क्षेत्र से बरेंग लौटना पड़ा ।ग्रामीणों का कहना था कि इससे पूर्व उन्हें कभी उनकी याद नहीं आई लेकिन अभी चुनाव नजदीक है तो सिर्फ झूठा शिलान्यास करने पहुंची है।

कटिहार : फलका विधानसभा में शिलान्यास करने पहुची विधायक की ग्रामीणों ने की जम कर फजीहत