किशनगंज :पीएम ने दी जिले को सौगात ,10 करोड़ की लागत से बनेगा मत्स्य प्रयोगशाला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया शिलान्यास

किशनगंज/इरफान

गुरुवार को जिले के पोठिया प्रखंड अन्तर्गत डाक्टर कलाम कृषि महाविधालय अर्राबाड़ी स्थित मत्स्य काॅलेज परिसर में मत्स्य पालन पशु पालन डेयरी मंत्रालय भारत सरकार , पशु संसाधन विभाग बिहार सरकार , रोग निदान गुणवत्ता परीक्षण हेतु आधुनिक मत्स्य प्रयोगशाला का शिलान्यास वीडियों काॅन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया ।मालूम हो कि 10 करोड़ की लागत से इस प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा ।

इस मौके पर डीएम डाक्टर आदित्य प्रकाश , एसपी कुमार अशीष विधान पार्षद डाक्टर दिलीप जयसवाल एमआईएम विधायक कमरुल होदा , सीओ निश्चल प्रेम बीडीओ शशि मनी डाक्टर विधा भूषण झा , प्राचार्य कृषि महाविधालय ओपी प्रभारी ईश्वरी प्रसाद जदयू जिला अध्यक्ष बुलन्द अख्तर हाशमी, सपन कुमार राय प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष , भाजपा जिला महामंत्री निरंजन राय ठाकुरगंज भाजपा नेता बिजली सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे ।

किशनगंज :पीएम ने दी जिले को सौगात ,10 करोड़ की लागत से बनेगा मत्स्य प्रयोगशाला