किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र थाना कांड संख्या 79/20 के तहत मंगलवार को दिन दहाड़े छिनतई कर बाइक से भाग रहे दो अपराधी को छत्तरगाछ में लोगो ने धर दबोचा।
जबकि एक आरोपी लुटे गए रुपये लेकर भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार मो.हैदर मोटरसाइकिल से फेरी कर बिस्कुट बेचने का काम करता है। मंगलवार को जब हैदर भोटाथाना गांव से बिस्कुट बेचकर लौट रहा था। इसी क्रम में पहले से घात लगाए तीन अपराधी बाइक पर सवार कलभट के निकट जैसे ही हैदर ने पेशाब करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल रोका,बाईक पर सवार एक अपराधी हैदर का रुपये का थैला लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया।
तेज गति से भाग रहे अपराधी का वाईक अनियंत्रित होने के कारण एक टेम्पू से टकरा गया। इधर हैदर पीछा करते हुए जैसे ही छत्तरगाछ पहुंचा ओर लोगों को बताया कि ये तीनो मेरा रुपये छिनतई कर भाग रहे थे। इसी बीच एक अपराधी मो. नबाब निवासी सेठाबाड़ी मौके लुटे गए रुपये लेकर फरार हो गया है।
जबकि आरोपी खैबर आलम तथा मो. सलाम सेठाबाड़ी निवासी को छत्तरगाछ ओपी प्रभारी प्रीतम रजक ने अपने हिरासत में ले लिया। मो. हैदर के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी खैबर आलम व मो.सलाम को न्याययिक हिरसत में भेंजे जाने की बात श्री रजक ने बताया है।





























