किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में मंगलवार रात्रि को पोठिया थाना क्षेत्र रमणिया पोखर गांव के बाबा खलीली मज़ार से चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर हजारों उड़ाए रुपये की राशि। थाना क्षेत्र के सारोगारा पंचायत स्थित रमणिया पोखर बाबा खलीली मजार जो रमणिया पोखर गांव तथा इस्लामपुर ठाकुरगंज सड़क के कुछ की दूरी पर अवस्थित है।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार रात को अज्ञात चोरों द्वारा मजार के दान पेटी का ताला तोड़कर दान पेटी में श्रद्धालुओं द्वारा दी गई रुपये को चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दी गई है। जिसमें लगभग तीस हजार रुपए दान की राशि होगी। बताते चले कि पिछले कई महीने से अपराधियो द्वारा धार्मिक स्थल मंदिर तथा मजार में चोरी की घटनाओं का रुक रुक कर अंजाम दिया जा रहा है।
जिससे दोनो ही समुदायों के लोगों की चिंता बढ़ी है। इससे पहले पोठिया बाज़र स्थित हनुमान मंदिर, छत्तरगाछ स्थित काली मंदिर से दान पेटी तथा बालाजी मंदिर से दो चांदी के गदा वंही बीते रविवार रात को कोवाबड़ी स्थित काली मंदिर से सोना तथा चांदी के आभूषण सहित दान पेटी की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम देने में सफल रहा है ।





























