देश :Covid Update ! 24 घंटो में करीब 90 हजार मरीजों कि हुई पहचान 11 सौ से अधिक की गई जान

SHARE:

देश/डेस्क

स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश के अलग अलग राज्यो में बीते  24 घंटो में कोरोना के 89 हजार 706 नए मरीजों कि पुष्टि हुई है ।

जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 43 लाख 70 हजार 129 पहुंच चुकी है ।वहीं पिछले 24 घंटो में 1,115 लोगो की मौत बीमारी से हुई है ।जारी रिपोर्ट के मुताबिक 33,98,845 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है ।

जबकि 8 लाख 97 हजार 394 सक्रिय मरीज है जिनका इलाज चल रहा है ।देश में मृतकों कि संख्या बढ़ कर 73,890 हो चुकी है ।

वहीं कल (8 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,18,04,677 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 11,54,549 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।

सबसे ज्यादा पड़ गई