बिहार : कोरोना के 1667 नए मरीजों कि हुई पुष्टि , एम्स ने वैक्सीन हेतु मोबाइल नंबर किया जारी

SHARE:

पटना/संवादाता

 मंगलवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना के 1667 नये मरीज मिले है ।जिसके बाद बिहार में कोरोना के 17787 एक्टिव मरीज मौजूद है ।

मालूम हो कि राजधानी पटना में 208,पूर्णिया में 129,अररिया में 119 मरीज मिले है जबकि भागलपुर में 96,मुजफ्फरपुर में 65,पूर्वी चंपारण में 68  किशनगंज में 33 मरीजों की पुष्टि हुई है ।

वहीं पटना एम्स के अधीक्षक द्वारा यह जानकारी दी गई है कि पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल
प्रथम चरण की सभी प्रक्रिया सफल रही है ।उन्होंने बताया कि पहले चरण में 350 लोगों को वैक्सीन दी गई थी जो कि सफल रही है साथ ही कहा कि
आज से दूसरे चरण के प्रक्रिया की शुरुआत होगी जिसमें चयनित 50 लोगों को डोज दिया जाएगा ।उन्होंने एक नंबर भी जारी किया है जिससे कि
वैक्सीन लेने वाले लोग करें संपर्क-9471408832
कर सकते है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई