किशनगंज/ संवाददाता
किशनगंज सदर थाना में तैनात अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गलगलिया का थानाध्यक्ष बनाया गया है।इससे सम्बंधित आदेश एसपी सागर कुमार ने बुधवार को जारी किया है।
राकेश 2019 बैच के दारोगा है। हाल के दिनों में सेक्स्टोर्शन के मामले में दर्ज कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी में अवर निरीक्षक राकेश कुमार ने अहम भूमिका निभायी थी।राकेश उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता बनाए गए थे।

























